कारोबारी हफ़्ते के पहले दिन बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार,सेंसेक्स 50000 के पार

sm 2

मुंबई : हफ़्ते के पहले कारोबारी दिन में शेयर मार्केट आज बढ़त के साथ खुला है। इससे पहले शुक्रवार को बाजार बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 975.62 अंक चढ़कर 50,540.48 पॉइंट पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी 269.25 अंक की बढ़त के साथ 15,175.30 अंक पर रहा था। आज सेंसेक्स में जहां 186.8 अंक तो वहीं निफ्टी में 36.05 अंकों की बढ़त रही।

आज आईटी कंपनियों के शेयरों में ज़बरदस्त उछाल देखने मिला , बीएसई के सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में और निफ़्टी के 50 में से 23 शेयरों में तेज़ी रही। निफ्टी में सरकारी बैंकों, मीडिया और फार्मा कंपनियों का इंडेक्स है। जिन शेयरों में आज तेज़ी देखने को मिली उनमे बिरलासॉफ्ट, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई , एलएनटी , टीसीएस जैसी कंपनियां शामिल हैं। वहीं रिलायंस और जिंदल स्टील के शेयरों में गिरावट रही।

ALSO READ -  लखनऊ की मनस्वी सिंह को इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में मिली पहली रैंक
Translate »