कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दर्ज़ की अबतक की सबसे ज्यादा बिक्री

mahindra chakan plant officialwebsite 4986645 m e1612606259916

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की चौथी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, कंपनी ने बिक्री के आकड़ों के आधार पर बताया की इस साल 4 % की इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी 2021 में 20,364 यूनिट्स की सेल दर्ज की, कंपनी की एक्सयूवी 300, स्कॉर्पियो, थार और एक्सयूवी 500 की सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुईं. लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाड़ी रही बोलेरो, जिसकी 7,567 यूनिट्स सेल हुई वहीं पिछले साल कंपनी ने इस महीने 7,233 यूनिट्स सेल की थी। वहीं एक्सयूवी 300 और स्कॉर्पियो की 4,083 यूनिट सेल हुई.

Ford transfers

महिंद्रा थार ने भी कंपनी के लिए शानदार बिक्री के आंकड़े पेश किए है , जनवरी 2021 में 3,152 यूनिट्स सेल हो चुकी हैं, यह इस कार का अभी तक सबसे अधिक सेल का आंकड़ा है. नई थार में पहले के मुकाबले ज्यादा कॉम्पैक्ट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है. कार में नए अलॉय व्हील्ज, रिडिजाइन टेल लाइट्स और नया रियर बंपर दिया गया है. नई थार में 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. डीजल इंजन 130 बीएचपी और 320 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं पेट्रोल इंजन 187 बीएचपी पावर और 380 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. नई थार ऑल ब्लैक इंटीरियर ले आउट के साथ आती है. कार में 7 इंच टचस्क्रीन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है. सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल के साथ मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, AC, क्रूज कंट्रोल, की-लेस एंट्री जैसे फीचर दिए गए हैं.

ALSO READ -  एसबीआई यूज़र्स के लिए खुशखबरी,अब घर बैठे ट्रांसफर करिए अपना एकाउंट
Translate »