कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतें बढ़ाकर दिया ग्राहकों को झटका,जानिए क्या है कीमतें

कावासाकी ने अपनी बाइक्स की कीमतें बढ़ाकर दिया ग्राहकों को झटका,जानिए क्या है कीमतें

नई दिल्ली : कावासाकी इंडिया ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपने लाइन-अप में कीमतोंं को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया कि अप्रैल 2021 से उसकी मोटरसाइकिलें महंगी हो जाएंग। हालांकि, Ninja 300 , Z H2 और Kawasaki ZX-10R जैसी मोटरसाइकिलों की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन बाकी की मोटरसाइकिलों की कीमतों में 18,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है.

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==


Kawasaki Z H2 और Z H2 SE की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसके अलावा Kawasaki की KLX 110 और KLX 140G डर्ट बाइक्स की कीमतें भी नहीं बढ़ी हैं. बता दें कि नई BS6 Ninja 300 हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है, जिसकी भारतीय बाजार में 3.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत है, जो बीएस 4 मॉडल की तुलना में 20,000 रुपये महंगी है. यह कंपनी की भारत में सबसे किफायती मोटरसाइकिल है. इस बाइक की असेंबलिंग भारत में हो रही है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि नए मॉडल की कीमतों में गिरावट देखी जाएगी, लेकिन बीएस6 मॉडल की कीमत बीएस4 मॉडल से ज्यादा है. ऐसे ही ZX-10R की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है, जो इसके 2020 मॉडल की तुलना में 1 लाख रुपये महंगी है.

ALSO READ -  केंद्र के निर्देश के बावजूद पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय नहीं पहुंचे दिल्ली
Translate »
Scroll to Top