काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर वाराणसी स्थानीय अदालत में सुनवाई आज

Estimated read time 1 min read

 वाराणसी: देश का सबसे अहम् और लंबित मामला अयोध्या तो शिखर तक पहुंचा लेकिन अब उसके बाद वाराणसी काशी और मथुरा को लेकर कानूनी विवाद गर्माता नज़र आ रहा है।  जिसके चलते इस रफ़्तार में तेज़ी आई है। आपको बतादें की बीते गुरुवार को बनारस ने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद केस में नया मोड़ सामने आया था। ख़बरों की मानें तो बीते दिन में वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट ने आदि विशेश्वर श्रृंगार गौरी की पूजा के अधिकार वाले याचिका को स्वीकार कर लिया था। 


आदि विशेश्वर मां श्रृंगार गौरी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर जैन सहित कुल 9 लोगों ने वाराणसी के सिविल जज के कोर्ट में पूजा के अधिकार वाली याचिका को दाखिल किया था। वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन महेंद्र कुमार सिंह की कोर्ट ने इस मामले में अंजुमन इंतजामिया मसाजिद और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड से पक्ष मांगा था। जिस पर इन दोनों ने आपत्ति जताते हुए इस याचिका को खारिज करने की मांग की थी। जिसके लिए आज इस विवादित मामलें पर काशी -वाराणसी की स्थानीय अदालत में मदिर और इस मस्जिद को लेकर सुनवाई होनी है। 

ALSO READ -  अरुणाचल की महिला ताशी यांगजोम ने एवरेस्ट की चढ़ाई फतह की-

You May Also Like