किसानों के नाम पर बुलाए गए भारत बंद को राजनीतिक दलों का समर्थन एक पाखण्ड : प्रकाश जावड़ेकर

PRAKASH e1607422571858

ND: सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा है कि किसानों के नाम पर बुलाए गए भारत बंद को राजनीतिक दलों का समर्थन एक पाखण्ड है। श्री जावडेकर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा , “ कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन ( संप्रग) की सरकार ही कृषि उत्पाद बाज़ार समिति ( एपीएमसी) को समाप्त करने का क़ानून लेकर आई थी। इन्ही पार्टियों द्वारा शासित कई राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग ( समझौता खेती ) को लागू भी किया गया। ये है पाखण्ड का पर्दाफाश ।

download 2 3


उन्होंने कहा , “ मैं फिर से कहना चाहता हूँ, किसानों को मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) था, है और रहेगा। जैसे पिछले 55 सालों से किसानों को एमएसपी का लाभ मिलता आ रहा है, वैसा ही आगे भी जारी रहेगा। देश के किसानों की समृद्धि ही हमारी सरकार का ध्येय है।”

ALSO READ -  26 Jan 2021 हिंसा : लाल किले पर तलवारबाजी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार-
Translate »