किसानों को और कितना त्रस्त करेगी मोदी सरकार : राहुल

Estimated read time 1 min read

ND: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सरकार भीषण ठंड के बावजूद आंदोलन करने को मजबूर किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है इसलिए उसे बताना चाहिए कि किसानों को अभी कितनी आहुति देनी होगी।श्री गांधी ने शनिवार को कहा, कृषि कानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप ंिसह सुरजेवाला ने कहा,  पिछले 17 दिनों में 11 किसान भाईयों की शहादत के बावजूद निरंकुश मोदी सरकार का दिल नहीं पसीज रहा।

वह अब भी अन्नदाताओं के साथ नहीं, अपने धनदाताओं के साथ क्यों खड़ी है। देश जानना चाहता है-‘राजधर्म’ बड़ा है या ‘राजहठ’ किसान आंदोलन।’  उन्होंने कहा, ‘ लोकतंत्र में निरंकुशता का कोई स्थान नहीं। आप और आपके मंत्रियों की नीति हर विरोधी को माओवादी और देशद्रोही घोषित करने की है। भीषण ठंड और बरसात में जायजÞ माँगों के लिए धरने पर बैठे अन्नदाताओं से माफÞी माँगिए और उनकी माँगें तत्काल पूरी करिए।’

ALSO READ -  जम्‍मू के सांबा में दिखे तीन संदिग्‍ध पाकिस्‍तानी ड्रोन, जवानों ने चलाई गोली तो भागे उल्‍टे पांव-

You May Also Like