कुछ ही देर में पेश होगा पंजाब का बजट: वित्तमंत्री मनप्रीत बादल 11 बजे पेश करेंगे बजट- आम जनता को राहत मिलने की उम्मीद 

6fbe7d2c 9272 43ad bf90 43f1c119c23a1582908410450

पंजाब: सभी राज्यों में बजट पेश होने का सिलसिला जारी है इसी कड़ी में आज पंजाब का बजट पेश होने जा रहा है। अभी करीब 11 बजे बजट पेश किये जानें की खबर है।  वित्तमंत्री मनप्रीत बादल विधानसभा के लिए निकल चुके हैं। यह कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बजट पर सभी की नजरें टिकी हैं।कयास लागए जा रहे है कि बजट में शिक्षा, सेहत, बिजली, पानी के आधारभूत मुद्दों पर ध्यान देते हुए कई नई योजनाओं का एलान होना है। विपक्ष महंगी बिजली पर सरकार को आड़े हाथों लेने को तैयार है बैठी है।

इसे नए बजट में अनदेखा करना आसान नहीं होगा। इसी बजट सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दिए जाने के कारण सरकारी कर्मचारी वर्ग में फैली मायूसी को नजरअंदाज कर पाना आसान नहीं होगा।  आपको बतादें की पंजाब सरकार के बजट में आम जनता पर कोई नया बोझ डालने से परहेज हो रहा है।  किसानों, खेत मजदूरों, मुलाजिमों और बेरोजगार युवा वर्ग पर केंद्रित होगा क्योंकि अगले विधानसभा चुनाव में यही वर्ग जीत का रास्ता प्रशस्त करेंगे।

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल में लेफ्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस
Translate »