ND:केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों के लिए आई खुशखबरी आयीं ताज़ा ख़बरों में पता चला है कि केंद्र सरकार कर्मचारियों और पेंशनधारकों को एक जुलाई 2021 से पूरा महंगाई भत्ता देगी। साथ ही बकाया महंगाई भत्ता को भी बहाल कर दिया जायेगा। वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने संसद में इस बात को साँझा किया है।
वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को संसद में बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता की तीन किस्तों बकाया जुलाई 2021 में मिल जाएगा। बता दें कि कोरोना संकट की वजह से सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तीन किस्तों को रोक लिया था, जिसमें एक जनवरी 2020, एक जुलाई 2021 और एक जनवरी 2021 की किस्त शामिल है।