केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नए संसद भवन मामलें पर बोला हमला, कहा ‘विपक्ष झूठी कहानी गढ़ रहा है’

sansad e1622464201282

नई दिल्ली : सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सियासी मामला गरमाता जा रहा है , पहले इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाने को लेकर याचिका दायर की गई थी , लेकिन हाई कोर्ट ने उस याचिका को ख़ारिज़ कर दिया था , और निर्माण को स्वीकृति दे दी थी। उसके बाद विपक्ष ने भी केंद्र सरकार के इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की है। विपक्ष के इस मांग को लेकर आज केंद्रीय शहरी आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जोरदार हमला बोला है। उन्होंनेविपक्षी दलों द्वारा कही बातों को बिलकुल बेबुनियाद बताया है और कहा कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर एक गलत कहानी गढ़ी जा रही है। संसद भवन पर कोरोना महामारी के बहुत पहले ही फैसला ले लिया गया था।

kl 2

और बताया की नए संसद भवन का बनना इसलिए भी ज़रूरी है कि मौज़ूदा संसद भवन सेस्मिक ज़ोन 2 में आता था और अब यह सेस्मिक ज़ोन 4 में है ,अगर दिल्ली या आसपास के इलाक़े में तेज़ भूकंप आया तो भवन को काफी नुक्सान हो सकता है। इसीलिए इस नए भवन को बनाने की स्वीकृति बहुत पहले ही मिल चुकी थी। इस पर अब कोई भी विवाद करना उचित नहीं है। और दिल्ली हाई कोर्ट नें भी इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाने वाली याचिका को ख़ारिज़ कर दिया है और कोर्ट ने कहा है कि नए संसद भवन का निर्माण नहीं रोका जा सकता है , राष्ट्रीय महत्ता के लिए इसका निर्माण ज़रूरी है।

ALSO READ -  सीओपी नंबर नहीं तो आप वकालतनामा नहीं दाखिल कर सकते-
Translate »