Download (8)

केंद्र सरकार ने बढ़ाया राज्यों के लिए मदद का हाथ, 8,873 करोड़ की दी गई पहली किस्त

देश में कोरोना महामारी की लहर सभी को डरा रही है देश में ये एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। भारत सरकार सभी राज्यों को आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के केंद्रीय हिस्से की पहली किस्त सौपी है। पहली किस्त के रूप में केंद्र सरकार ने 8873.6 करोड़ रुपये सभी राज्यों के लिए दिए है। 

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया कि साल 2021-22 के लिए एसडीआरएफ से राज्यों को मदद देने के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है। मंत्रालय ने कहा कि जारी की गई राशि का 50 फीसदी यानी 4436.8 करोड़ रुपये का इस्तेमाल राज्य कोविड-19 की रोकथाम पर व्यय किया जायेगा। गृह मंत्रालय की सिफारिश पर राज्यों को 8873.6 करोड़ रुपये की पहली किस्त सौंपी गई है।

ALSO READ -  Travel Insurance - अगर हो शौक़ीन घूमने के तो ले ट्रेवल इंसोरेंस जरूर जानिए खास बातें-
Translate »
Scroll to Top