केजरीवाल ने ख़ुद को बताया हनुमान भक्त, कहा-मुफ्त में कराएँगे बुज़ुर्गो को अयोध्या के दर्शन

Estimated read time 1 min read

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वे भगवान राम के भक्‍त हैं। विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि वे हनुमान के भक्‍त हैं और हनुमान रामचंद्र जी के… तो इस नाते वे रामचंद्र जी के भी भक्‍त हुए. केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले छह सालों में दिल्‍ली के भीतर ‘राम राज्‍य’ लाने की कोशिश की है। दिल्‍ली सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि अयोध्‍या में भव्‍य मंदिर बनने के बाद, सरकार बुजुर्गों को मुफ्त में दिल्‍ली से अयोध्‍या दर्शन के लिए ले जाएगी.

केजरीवाल ने विधानसभा में कहा कि…..

“मैं व्‍यक्तिगत तौर पर हनुमान जी का भक्‍त हूं. हनुमान जी रामचंद्र जी के भक्‍त हैं तो उस नाते मैं हनुमान जी और श्रीरामचंद्र जी, दोनों का भक्‍त हुआ. प्रभु श्रीराम अयोध्‍या के राजा थे. उनके शासनकाल में… कहते हैं कि सबकुछ बहुत अच्‍छा था. सब लोग सुखी थी. किसी को किसी प्रकार का दुख नहीं था। हर प्रकार की सुविधा थी. उसे ‘राम राज्‍य’ कहा गया. ‘राम राज्‍य’ एक अवधारणा है. रामचंद्र जी भगवान थे, हम उनके सामने एक तुच्‍छ प्राणी हैं. हम तो तुलना भी नहीं कर सकते लेकिन उनसे प्रेरणा लेकर हम अगर उनके ‘राम राज्‍य’ की अवधारणा के रास्‍ते पर चलकर एक सार्थक कोशिश भी कर सकें तो हमारा जीवन सफल हो जाएगा.”

ALSO READ -  Mumbai Terror Attack 26/11 गुनहगारों का जल्द होगा प्रत्यर्पड, फरवरी में होगी सुनवाई-

You May Also Like