केरल, तमिलनाडु और शासित प्रदेश पुडुचेरी में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

vbk modi puducherry ts e1617085785570

केरल/तमिलनाडु/पुडुचेरी : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल के पल्‍लकड़, तमिलनाडु के धारापुरम और पुडुचेरी में चुनावी रैली में प्रचार करेंगे. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीन राज्‍यों केरल , तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव अभियान के दौरान तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली सभा आज मंगलवार को सुबह केरल के पल्‍लकड़ में होगी. वहीं, प्रधानमंत्री की दूसरी जनसभा आज दोपहर बाद 12:50 बजे तमिलनाडु के धारापुरम में होगी. तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धारापुरम में होने वाली रैली के लिए तैयारियां की जा रही हैं. जबकि, शाम 4.30 बजे पुडुचेरी में जनसभा को संबोधित करेंगे.


पुडुचेरी में चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर 29-30 मार्च तक यहां ड्रोन और अन्य मानव रहित यान की उड़ानों पर प्रतिबंधित लगा दिया गया है. ड्रोन और अन्य मानवरहित यान की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने के लिए पूरे पुडुचेरी क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई है. पुडुचेरी में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. पीएम मोदी एनडीए के उम्मीदवारों के समर्थन में आज एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.केरल में विधानसभा की 141 सीटें हैं, जिसमें से 140 निर्वाचित और एक सीट नामित होती है. केरल की 140 विधान सभा सीटों पर एक फेज में चुनाव संपन्न कराया जाएगा और राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग 6 अप्रैल को होगी. मतों की गणना 2 मई को की जाएगी. वहीं, तमिलनाडु की सभी 234 विधान सभा सीटों पर एक चरण में छह अप्रैल को मतदान होगा, जबकि दो मई को वोट की गिनती की जाएगी. तमिलनाडु में विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 24 मई 2021 को समाप्त हो रहा है.इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में भी 30 विधान सभा सीटों पर चुनाव 6 अप्रैल को होंगे, जबकि मतगणना 2 मई को होगी. पुडुचेरी में विधान सभा की 33 सीटें हैं, जिसमें से 30 विधायकों का चुनाव वोटिंग के द्वारा होगी है.

ALSO READ -  NEET UG 2021: Answer Keys पर आज रात 9 बजे तक ही दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति, चेक करें इन स्टेप्स से -
Translate »