कोरोना काल के बाद बिहार के स्कूलों में लौटी रौनक, आज से कक्षा 6 से 8 तक के खुलें स्कूल 

school 1

आपको बतादें कि कोरोना काल के बाद आज बिहार में छठी से आठवीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल गए हैं। कक्षावार सिर्फ 50 फीसदी विद्यार्थी ही स्कूल बुलाए जाएंगे। गृह मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पालन स्कूलों को करना होगा।  शिक्षकों की उपस्थिति सौ फीसदी रहेगी। स्कूलों को परिसर में साफ-सफाई, डिजिटल थर्मामीटर, सेनेटाइजर, साबुन आदि की व्यवस्था करना आवश्यक होगा। छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए टास्क टीम का गठन करने को कहा गया है।

कोरोना की वजह से जारी हुए निर्देशों के चलते। कक्षा में छात्रों को बैठाने में छह फीट की दूरी रखनी होगी,  स्कूल परिसर में बच्चों का प्रवेश एवं निकासी अलग-अलग गेट से होगा।  प्रदेश भर के सभी सरकारी मध्य विद्यालय के छात्र और छात्राओं को सोमवार को दो-दो मास्क का वितरण जीविका के जरिए किया जाएगा। इसकी सूचना पहले ही सभी प्राचार्यों को ई-मेल और वाट्सएप से दे दी गयी है।

ALSO READ -  जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट को मिला नया नाम, अधिसूचना जारी-
Translate »