कोरोना के कारण यूएई शिफ्ट हो सकता है टी-20 वर्ल्ड कप

sau e1621948779282

मुंबई : कोरोना संक्रमण के कारण बीसीसीआई की दिक्कतें बढ़ती ही जा रही है। बता दें कि पहले आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए रद्द करना पड़ा। और अब टी-20 वर्ल्ड कप पर भी संकट के बादल मंडराने लगे है , खबरों की मानें तो टी-20 वर्ल्ड कप अगर भारत में नहीं होता है तो ये यूएई शिफ्ट किया जा सकता है। क्योंकि इससे पहले आईपीएल के बचे हुए मैचों को भी यूएई मे पहले ही शिफ्ट किया जा चुका है।

लेकिन अगर टी20 वर्ल्ड कप यूएई में ट्रांसफर किया जाता है, तो यूएई में आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले नहीं हो पायेंगे. वैसे में बीसीसीआई को कोई और विकल्प ढूंढना होगा ।बीसीसीआई पहले ही कह चुका है कि अगर आईपीएल 2021 के बचे हुए मुकाबले नहीं हो पाये तो उसे 2500 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. इसलिए बीसीसीआई कभी नहीं चाहेगा कि आईपीएल 2021 रद्द हो।

ALSO READ -  बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों का होगा टीकाकरण,कोर्ट में याचिका दायर 
Translate »