28 02 2021 Corona Vaccine

कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण कल से होगा शुरू, 60 वर्ष से अधिक आयु वालों को लगेगा टीका 

ग़ौरतलब है की देश में कोरोना वायरस का टीकाकरण के दूसरा चरण शुरू हो चूका है। इस वायरस के बचाव में भारत में शुरू हुए टीकाकरण का यह चरण कल यानी की सोमवार को शुरू हो जाएगा। ख़बरों की मानें तो केंद्र सरकार ने रविवार को कोविन 2.0 के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकारों को खुराकों की संख्या, टीकाकरण स्लॉट आति के बारे में बताया गया है। केंद्र शासित प्रदेश और राज्यों की सरकारें लोगों को दिए जाने वाले टीकों की खुराकों की संख्या तय कर सकेंगी। सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण मुफ्त होगा।


आपको  बतादें की यदि टीकाकरण के लिए पात्र लोगों को कोविन 2.0 प्लेटफॉर्म पर परंजीकरण कराना आवशयक होगा। और आप अपने स्मार्टफोन के ज़रिये कोविन पर लॉगिन कर पायेंगें। इसमें अधिकतम परिवार के चार सदस्यों का नाम भरा जा सकता है। बता दें कोविन डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपग्रेड करके 1.0 से 2.0 किया गया है। कोविन एप को कोरोना वैक्सीन से जुड़े रिकॉर्ड रखने लिए बनाया गया है। कोविन के पंजीकरण की ऐप जीपीएस सुविधा से युक्त है। जो बी टीकरण करायेंगें अपने पास समय अनुसार तारीख और समय का चुनाव का सकेंगें। 

ALSO READ -  भारतीय मसालों की खुशबू बिखेरने वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी ने ली अंतिम सांस,  दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन 
Translate »
Scroll to Top