कोरोना वॉरियर्स को ताकत देता रहा थाली और ताली : नरेंद्र मोदी 

कोरोना वॉरियर्स को ताकत देता रहा थाली और ताली : नरेंद्र मोदी 

नई दिल्ली । यह अंदाजा लगाना सरल नहीं है कि थाली व ताली बजाकर और दीप जलाकर आपने कोरोना वॉरियर के प्रति जो सम्मान व आदर प्रकट किया, वह उनके दिल को कितना छू गया। वही कारण है कि वे पूरे साल बिना थके, बिना रुके, डटे रहे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime  ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की यह कहकर अपने आलोचकों को सीधा जवाब दिया।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

‘मन की बात’ (Mann ki Baat) कार्यक्रम की 75वीं कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) ने स्मरण कराया कि पिछले वर्ष वह मार्च का ही महीना था। देश ने पहली बार ‘जनता कर्फ्यू’ शब्द सुना था। लेकिन इस महान देश की महान प्रजा की महाशक्ति का अनुभव देखिये! जनता कर्फ्यू पूरे विश्व के लिए एक अचरज बन गया था। अनुशासन का यह अभूतपूर्व उदहारण था। आने वाली पीढ़ियां इस एक बात को लेकर जरूर गर्व करेंगी।

ALSO READ -  सूरजमुखी के बीज औषधीय गुणों का खजाना, नित्य सेवन स्वास्थ्य के लिए होता है लाभकारी-
Translate »
Scroll to Top