कोलकाता पहुचें पीएम मोदी, ममता बनर्जी ने कार्यक्रम से बनाई दूरी 

download 15 2

कोलकाता: जैसा की हम सभी जानतें है कि पश्चिम बंगाल में कुछ समय बाद विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। इसी बीच पीएम मोदी राज्य में दौरे पर पहुचें हैं। प्रधानमंत्री दोपहर को लगभग 3.30 बजे राज्य पहुंच जाएंगे। आज पीएम पश्चिम बंगाल को कई परियोजनाएं सौपेंगें इस अवसर पर वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने वाली हैं। ममता आज हुगली में प्रधानमंत्री द्वारा कई रेलवे परियोजनाओं के उद्घाटन समारोह से दूर रहेंगी। ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम से परे रहीं हैं।  

images 9

सात फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया में तेल, गैस, और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों की चार परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को निमंत्रण दिया गया था लेकिन वे इसमें शामिल नहीं हुई थीं। ऐसा उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए ‘जय श्री राम’ के नारे की वजह से किया था। उन्होंने इसे अपना अपमान बताया था।

ALSO READ -  पश्चिम बंगाल के गृह सचिव को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस
Translate »