कोविड के चलते कोर्ट बंद से नाराज़ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, राजधानी की सड़कों पर मिला भारी जाम 

IMG 20210405 WA0024

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आज हाई कोर्ट अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसके चलते आम जनता को भारी सड़क जाम का सामना भी करना पड़ा। दरससल सीजे द्वारा कोर्ट बंद किये जानें को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़कों पर उतरकर  प्रदर्शन किया है। सीजे वारा कोर्ट बंद के आदेश से नाराज़ सभी अधिवक्ताओं ने सड़क पर जाम लगाया।

सड़क पर जारी इस प्रदर्शन में राजधानी लखनऊ के शहीद पथ से लेकर गोमती नगर तक भीषण जाम लगा रहा।  कोविड की वजह से कोर्ट बंद किये गए कोर्ट को खोलनें की मांग कर रहे हैं सभी अधिवक्ता। जिसकी वजह से लखनऊ की कईं सड़कों पर इकठ्ठा हुआ है जाम। 

ALSO READ -  शीर्ष न्यायलय संविधान पीठ का फैसला: SARFAESI एक्ट सहकारी बैंकों पर भी लागू-
Translate »