हावड़ा : बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में जानी-मानी हस्तियां अलग-अलग पार्टियों में शामिल हो रही हैं.इसी बीच खबर सामने आई कि क्रिकेटर मनोज तिवारी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बुधवार को हुगली में जनसभा होने वाली है, जहां पर क्रिकेटर मनोज तिवारी शामिल हो सकते हैं. इस बारे में तृणमूल के जिला चेयरमैन व मंत्री अरूप राय ने भी इस बात की संभावना जतायी है कि हो सकता है कि आज होनेवाली सभा में मनोज शामिल होंगे. उनका कहना है कि उन्होंने यह सिर्फ सुना है.
हावड़ा में जन्मे मनोज तिवारी ने 3 फरवरी, 2008 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में डेब्यू किया था, जबकि आखिरी मुकाबला 14 जुलाई, 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला था, टीम इंडिया के लिए खेले गए 12 एकदिवसीय मुकाबलों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 287 रन बनाए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबलों की बात करें तो मनोज तिवारी ने इंग्लैंड के खिलाफ ईडन गार्डन में 29 अक्टूबर 2011 को डेब्यू किया था और आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ चेन्नई में 11 सितम्बर 2012 में खेला था. एक साल से भी कम के इस अंतरराष्ट्रीय टी 20 कॅरियर में मनोज तिवारी ने 3 मैच खेले हैं, जिनमें से उनको सिर्फ एक ही मुकाबले में बैटिंग करने का मौका मिला था. चेन्नई से अपना आखिरी मुकाबला खेलने वाले मनोज तिवारी ने 98 आईपीएल मुकाबलों में 28.73 के एवरेज से 1695 रन बनाए हैं.आईपीएल में मनोज तिवारी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन का है, क्रिकेट में कुछ खास जलवा नहीं बिखेर पाने वाले मनोज तिवारी अब राजनीतिक पारी की शुरुआत करने वाले हैं.