कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खड़गपुर में आज चुनावी रैली को सम्बोधित किया। पीएम रैली में ममता बनर्जी सरकार पर जमकर बरसे। मोदी ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप सभी भाजपा को आशीर्वाद देने आए हैं। आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार आएगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष हैं। उन पर अनेक हमले हुए, मौत के घाट उतारने की कोशिशें हुई। लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।
Leave a Reply