गाजीपुर बॉर्डर की कीलों को हटाकर दूसरी जगह लगानें की तैयारी में दिल्ली पुलिस 

गाजीपुर बॉर्डर की कीलों को हटाकर दूसरी जगह लगानें की तैयारी में दिल्ली पुलिस 

ND: दिल्ली में किसान आंदोलन का आक्रोश कुछ बरपा की सरकार को कौशांबी की तरफ आने वाली सड़क पर गाजीपुर बॉर्डर परदो दिन पहले नुकीली किलों को लगाना पड़ा। जिसका विरोध और समर्थन अलग अलग लोगों द्वारा किया जा रहा है।आपको बतादें की आज इन सभी लगाई गई कीलों को सुबह दिल्ली पुलिस ने स्वयं हटा भी दिया है। हालांकि बाद में पुलिस ने सफाई दी कि ऐसे वीडियो और तस्वीरें प्रसारित हो रही हैं जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि गाजीपुर बाॅर्डर से कीलें हटाई जा रही हैं। जबकि इन कीलों की जगह बदली जा रही है।

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

सूत्रों की मानें तो बॉर्डर पर तैयारियां पहले जैसी ही हैं।इससे पहले खबर थी की किसानों से मिलने के लिए 10 विपक्षी दलों के सांसद गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे थे। लेकिन तारबंदी और बैरिकेडिंग के साथ लगी नुकीली कीलों से वह दिल्ली की सीमा से यूपी गेट तक नहीं पहुंच सके थेइस दौरान दिल्ली पुलिस सुबह कीलों को निकलवाती हुई नजर आई। करीब एक घंटे बिलाल नाम के कर्मचारी ने नुकीली कील को हटाने का काम शुरू किया। लेकिन बाद में पुलिस ने कहा कि ऐसा नहीं है और कीलों की जगह बदली जा रही है। 

ALSO READ -  प्रज्ञा ठाकुर योग दिवस के अवसर पर सांसदों को ऑनलाइन संबोधित करेंगी-
Translate »
Scroll to Top