गूगल जल्द लॉन्च करेगा पिक्सल 6 स्मार्टफोन,ये होंगी खूबियां

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : गूगल जल्द ही अपने मोबाइल फोन सीरीज़ में नया मॉडल लॉन्च करने वाली है ,यह स्मार्टफोन पिक्सल सीरीज़ का ही सक्सेस्सर होगा और कंपनी इसे गूगल पिक्सल 6 के नाम से मार्केट में लाने वाली है। वैसे बता दें कि इससे पहले गूगल पिक्सल 4A को यूज़र्स ने काफी पसंद किया था और इसके फैंस को पिक्सल सीरीस के अगले फोन का बेसब्री से इंतज़ार था। वैसे कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि इसे कब लॉंच किया जाएगा ,लेकिन कंपनी ने कहा है कि जल्द ही पिक्सल सीरीज़ का नया फोन आपको देखने को मिलेगा।


मिली जानकारी के अनुसार गूगल पिक्सल 4 में एक अपकमिंग प्रोसेसर वाइटचैपल चिपसेट देखने को मिल सकता है , और इसमें अल्ट्रा वाइड बैंड टेक्नॉलजी के साथ साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी देखने को मिलेगी, जिससे की वीडियो का अनुभव पहले से और बेहतर हो जाएगा। वहीं अल्ट्रा वाइड बैंड टेक्नॉलजी की मदद से शॉर्ट रेंज कम्युनिकेशन स्थापित कर कॉल, मेसेज और लोकेशन ट्रैकिंग का भी मज़ा लिया जा सकता है।

ALSO READ -  कल से शुरू हो रही है जेईई मेन्स परीक्षा , जानें इस बार क्या हैं दिशा निर्देश

You May Also Like