गोरखपुर, जैसा की हम सभी जानतें है कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने के साथ अंग्रेजों को चुनौती देने वाले गोरखपुर के चौरी चौरा कांड बेहद प्रसिद्ध घटना है जिसका आज शताब्दी वर्ष है, जिस कड़ी में गोरखपुर में आज इस शताब्दी महोत्सव आरम्भ हो गया है। जिस उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी की खातिर अपना जीवन बलिदान करने वाले बलिदानियों को नमन किया इतना ही नहीं बल्कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी चौरी-चौरा कांड पर प्रकाश डालते हुए सभी बलिदानियों को नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा – चौरी-चौरा के बलिदानी हो वीर शहीदों के चरणों में प्रणाम करता हूं आदर पूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। चौरीचौरा की पवित्र भूमि पर देश के लिए बलिदान होने वाले और देश के स्वाधीनता आंदोलन को नई दिशा देने वाले वीरों को प्रणाम करता हूं। देश जब आजादी के 77वे बरस में प्रवेश कर रहा है। और यह आयोजन उस घटना का साछात्कर बनेगा।
चौरी चौरा की घटनाओं का स्मरण करने के साथ साथ पीएम मोदी ने भारत में तैयार कोरोना वैक्सीन और बजट पर भी कुछ बातें कही। पीएम ने कहा कि “भारत ने कोरोना काल में 150 से अधिक देशों के नागरिकों को दवाई भेजी। मदद पहुंचाई। हजारों नागरिकों को सुरक्षित उनके देश भेजा। कोरोना काल मे देश के सामने जो चुनौतियां आईं उनके समाधान को यह बजट नई तेजी देने वाला है। पहले कई दिग्गज कह रहे थे कि इतने संकट के बाद कर लगाना पड़ेगा लेकिन देश वासियों पर कोई बोझ नहीं पड़ा है।