Download (48)

गोरखपुर में लगा सीएम योगी का जनता दरबार, पुलिस की लापरवाही पर हुए कप्तान पर सख्त नाराज़ 

गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ झाँसी के बाद अब दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर है आज वो गोरखपुर में मौजूद है।जहाँ आज रविवार की सुबह उन्होंने जनता दरबार लगाया। और फरियादियों की फरियाद सुनने के लिए सीएम वहां पहुंचे। इस दौरान उन्हें पुलिस की लापरवाही के मामले सुनने को मिले, जिससे वह नाराज हो गए। इस बात पर सीएम योगी ने पुलिस कप्तान को सबके सामने ही फटकार दिया। असल में,चेरियां बेलीपार की एक महिला ने गुलरिया थाना क्षेत्र में एक साल पहले हुई बेटे की हत्या के मामले में दोषियों की अबतक गिरफ्तार न होने की जानकारी दी।

इस बात से ऊबे के मुखिया नाराज़ हो गए,उन्होंने गोरखपुर के पुलिस कप्तान से नाराजगी जताते हुए कहा कि गुलरिहा पुलिस के खिलाफ वैसी ही कार्रवाई करिए, जैसी पिछले दिनों बस्ती में हुई थी।जनता दर्शन के दौरान करीब 500 लोगों की फरियाद सुनी और उन्हें समस्या समाधान का आश्वासन दिया।

ALSO READ -  Income Tax: वित्त मंत्रालय ने किया इंफोसिस के सीईओ को तलब, नए e-filling portal की गड़बड़ियों को अभी तक ठीक नहीं किया गया-
Translate »
Scroll to Top