रिलायंस जियो सस्ता मोबाइल लाने के बाद अब सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में जुट गया है.
आइए जानते हैं लैपटॉप के स्पेसिफिकेशन्स और डीटेल्स-
रिलायंस जियो अपने सस्ते लैपटॉप को मार्केट में लाने की तैयारी में जुट गयी है. यह लैपटॉप एंड्राइड के कस्टम स्किन पर आधारित होगा और उसका नाम JioOS होगा. इस लैपटॉप पर प्री-इंस्टॉल्ड Jio ऐप्स मिल सकते हैं. JioBook में 4G नेटवर्क सपोर्ट भी दिया जा सकता है. 2018 की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि रिलायंस इस क्षेत्र में काम करने के लिए जुट गया है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Jio ने अपने इस लैपटॉप को बनाने की जिम्मेदारी चीन की ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी को सौंपी है और यह कंपनी बहुत पहले से JioPhone बना रही है. एक्सडीए डेवलपर्स का कहना है कि JioBook को पिछले साल सितंबर से बनाया जा रहा है और 2021 के जून महीने तक इसे लॉन्च किया जा सकता है. JioBook लैपटॉप का प्रोडक्ट वैलिडेशन टेस्ट अगले महीने के बीच तक शुरू हो सकता है. इस लैपटॉप की एक प्रोटोटाइप तस्वीर भी शेयर की गयी है, जिससे मोटे तौर पर इसकी झलक भी दिखती है. लीक हुई तस्वीर में लैपटॉप को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस दिखाया गया है, लेकिन इसकी संभावना काफी काम है. ऐसे में यह संभव है कि लैपटॉप का फाइनल डिजाइन कुछ अलग हो.
JioBook की स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें, JioBook में 1366×768 पिक्सेल रेजॉल्यूशन का डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट प्रोसेसर, Snapdragon X12 4G मॉडेम, 2GB LPDDR4x और 4GB LPDDR4x रैम, 32GB eMMC और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज, मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, थ्री-एक्सिस एक्सेलेरोमीटर और क्वालकॉम ऑडियो चिप मिलेगी.