ग्लेशियर फटने से बांध को क्षति,लोगों के हताहत होने की सूचना-

glacier 1569577421

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्लेशियर फटने से वहां बन रहे बांध को क्षति पहुंची है। मानवक्षति के बारे में अभी अधिकृत तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। पानी की तीव्रता चमोली तक आते-आते काफी कम हो गई है। गृह सचिव से मेरी बात हो गई है और गृह मंत्री से थोड़ी देर में बात करूंगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि उत्तराखंड में आज सुबह 11 बजे जोशीमठ के आसपास एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई। ग्लेशियर टूटने से पानी का बहाव बहुत बड़ा है, पहले ऋषिगंगा और बाद में अलकनंदा में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। कुछ लोगों के हताहत होने की प्राथमिक सूचना मिली है। NDRF और ITBP के जवान बचाव व् राहत कार्यो में लगे है।

ALSO READ -  आप, कांग्रेस और सपा की राजनीति, जन्मभूमि ट्रस्ट पर आरोप मढ़ते समय एक बड़ी सच्चाई जानबूझकर छिपा ली-
Translate »