Hdfc Home Loans

घर खरीदने वालो के लिए शानदार मौका, एचडीएफसी बैंक ने घटायीं ब्याज दरें

घर खरीदने के लिए कई बैंक ऑफर दे रहे हैं, ब्याज दर में छूट दे रहे हैं इस बीच हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) ने होम लोन में खुदरा प्रधान ऋण दर में 0.05 फीसद के कटौती का ऐलान किया है. अपने इस ऐलान के साथ ही बैंक ने यह साफ कर दिया कि वह ग्राहकों के घर के सपने को पूरा करने के लिए यह फैसला ले रहा है.

इस संबंध में बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है जिसमें बताया है कि एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी खुदरा प्रधान ऋण दर, जिस पर एडजस्टेबल रेट होम लोन्स बैंचमार्क है, में पांच आधार अंक की कटौती की है, जो 4 मार्च, 2021 से प्रभावी होगी. बैंक के इस फैसले के बाद एचडीएफसी की आरपीएलआर चार मार्च से 16.05 फीसद की हो जाएगी. एचडीएफसी के पहले भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दूसरे बैंकों ने भी कटौती की घोषणा की थी. इनमें से कई बैंक नियत समय के लिए यह कटौती कर रहे हैं ताकि ग्राहक इन आफर्स का लाभ उठा सकें.

ALSO READ -  जल्द आपके लिए अवेलेबल होंगें Nokia लैपटॉप
Translate »
Scroll to Top