चक्रवाती तूफ़ान ‘ताऊ ते’ ने गोवा में मचाई तबाही,अमित शाह ने बुलाई मीटिंग

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि ,लक्षदीप की तरफ से चलकर चक्रवाती तूफ़ान ‘ताऊ ते’ केरल के बाद अब देश के उत्तर-पश्चिमी इलाके में पहुंचने वाला है , 18 मई तक यह तूफ़ान गुजरात के मांगरोल के समुद्री तट से टकरा जाएगा, जिसके चलते गुजरात के समुद्री इलाकों को लेकर कोस्ट गार्ड को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक के भी 74 गाँव इस चक्रवाती तूफ़ान से प्रभावित हुए है , तेज़ बारिश और तूफ़ान के कारण यहां 4 लोगों के मरने की भी खबर आ रही है। प्रदेश के सीएम येदुरप्पा ने इस चक्रवात की स्थिति और इससे बचाव के लिए एक टीम बनाई है।

वहीं गोवा के तटीय इलाको से चक्रवाती तूफान टकरा चुका है। गोवा में भी चक्रवाती तूफान से भारी नुकसान की खबर है. तेज़ आंधी के साथ यहां लगातार बारिश भी समस्या का कारण बनी हुई है , सड़कों पर कई जगह पेड़ गिरे नजर आ रहे हैं। जिसके कारण आम जीवन अस्त-व्यस्त है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने चक्रवात से जिन स्थानों के प्रभावित होने की संभावना है वहां के अस्पतालों में कोविड प्रबंधन, टीकाकरण, बिजली या किसी भी प्रकार की कोई कमी न हो। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की आज इस चक्रवाती तूफ़ान ‘ताऊ ते’ के बारे में चर्चा करने और इससे निपटने के लिए हाई लेवल मीटिंग भी होने वाली है।

You May Also Like