चित्रकूट जिला जेल में हुई मुठभेड़ मामला सुप्रीम कोर्ट में,सीबीआई जांच की मांग

Estimated read time 0 min read

नई दिल्ली : हाल ही में हुए चित्रकूट जिला जेल गैंगवार और एनकाउंटर का मसला अब आम नहीं रहा बल्कि अब ये मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। वकील ने इस एनकाउंटर की सीबीआइ या एनआइए जांच कराने की मांग की है। वकील अनूप प्रकाश अवस्थी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चित्रकूट जिला जेल में जिस तरह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, वह बेहद ही विचित्र और गंभीर मामला है। शीर्ष कोर्ट से केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने की अनुमति चाहते हैं। कील अनूप प्रकाश अवस्थी द्वारा दायर याचिका में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग भी की है।


सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद राज्य में 18 मार्च 2017 से अब तक हुई सभी न्यायेत्तर हत्याओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।इस दायर याचिका में ये भी लिखा गया है कि इसी तरह अगर होता रहा तो कई नागरिकों की जानें जा सकतीं हैं . 2017 के बाद से अब तक सैकड़ों लोगों की हत्याएं होने के साथ ही सैकड़ों मुठभेड़ हुईं जो न केवल चिंताजनक हैं बल्कि परेशान करने वाली बात भी हैं।

ALSO READ -  गोरखपुर में लगा सीएम योगी का जनता दरबार, पुलिस की लापरवाही पर हुए कप्तान पर सख्त नाराज़ 

You May Also Like