मुख्य न्यायधीश महोदय एन वी रम्मना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि ने त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर स्थित मंदिर का दौरा किया और गर्भगृह में मत्था टेका. अधिकारियों ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रमेश कुमार ने सीजेआई के भवन पहुंचने पर उनका स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि रमेश कुमार ने मुख्य न्यायधीश महोदय को बोर्ड द्वारा की गई विभिन्न विकास पहलों और आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं में लगातार हो रहे सुधार के लिए आगे की व्यवस्था के बारे में बताया.
बता दें कि जब पिछले साल से कोरोना महामारी ने दस्तक दी है, तब से वैष्णो देवी की यात्रा पर भी इसका असर पड़ा है. पिछले साल काफी दिनों तक यात्रा बंद रही तो वहीं, बाद में भी कई तरह के पाबंदियों को लागू किया गया. हालांकि, जब जून महीने में पाबंदियों में छूट दी गई, तब से वैष्णो देवी की यात्रा करने वालों की संख्या में काफी उछाल आाया है.
बता दें कि पिछले महीने ही नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दोनों दिशाओं से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कर दी गई है. कोरोना वायरस की वजह से वंदे भारत पर भी असर पड़ा था. माना जा रहा है कि ट्रेन के फिर से चलने के बाद आने वाले दिनों में वैष्णो देवी माता के मंदिर में भक्तों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.
वहीं, कोरोना वायरस की वजह से अब भी लोगों को वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा पर विभिन्न प्रोटोकॉल्स को मानने की अपील की गई है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क समेत आदि नियमों को मानने के लिए कहा गया है.