चुनाव से पहले सियासत, आज नंदीग्राम में महापंचायत करेंगे राकेश टिकैत

चुनाव से पहले सियासत, आज नंदीग्राम में महापंचायत करेंगे राकेश टिकैत

कोलकाता: यूँ तो किसान आंदोलन ने एक लम्बे समय से अपना कोहराम मचाया है, जो अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि इस आंदोलन को 100 दिन से ज़्यादा हो गए हैं लेकिन सरकार के सामने झुकने का किसानों क दृढ़ संकल्प कमजोर होता नहीं दिखाई पड़ रहा है। अब दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के बाद किसान नेता बंगाल की ओर कूच करने जा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने अब चुनाव से पहले मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा ले लिया है।

किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे इस संगठन के नेता बंगाल पहुंच चुके हैं और वहां के किसानों को भाजपा को वोट ना करने के लिए समझा रहे हैं। किसानों की योजना है कि भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार कर मोदी सरकार का दंभ तोड़ा जाए। दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के नेताओं ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। 

बता दें कि आज राकेश टिकैत बंगाल पहुंच रहे हैं। इस दौरान वो नंदीग्राम और कोलकाता में रैली करेंगे। इसके अलावा कोलकाता में सुबह 11 बजे होने जा रही महापंचायत रैली में भी राकेश टिकैत हिस्सा लेंगे।

ALSO READ -  कृषि संबंधी तीनों कानून वापस लेने की मांग रामनाथ कोविंद से की मुलाकात
Translate »
Scroll to Top