जमीन विवाद में भाई का किया क़त्ल, फावड़े से काट कर की हत्या 

25 03 2021 murder11 21497217

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हैरान करने वाला वाक्य सामने आया है। मामला है कि बीते दिन बुधवार रात एक छोटे ने अपने बड़े भाई की फावड़े से हत्या करदी। इस मामलें में हत्या का कारन घरेलु जमीनी विवाद है। दोनों भाइयो के बीच करीब चार फीट भूमि को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में विचाराधीन था। वारदात को अंजाम देने के बाद छोटा भाई कोतवाली पहुंच गया। वहां जाकर आरोपी ने खुद पुलिस को इक्तलाह की।  पुलिस ने बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आत्मसमर्पण से इंकार करते हुए पुलिस ने मृतक के पुत्र संजय चौरसिया की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है।पुलिस के अनुसार, जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर बरई टोला मोहल्ला निवासी मेवालाल चौरसिया(65) पुत्र रामचंद्र चौरसिया की छोटे भाई कैलाश चौरसिया से चार फीट जमीन का विवाद काफी दिनों से चला आ रहा है। कई बार पंचायत भी हो चुकी है, लेकिन मामला नहीं सुलझा। दीवानी न्यायालय में वाद दायर है और चार अप्रैल को सुनवाई होनी थी।

ALSO READ -  Paytm apps से करें house rent pay, मिलेगा 1000 तक का cashback-
Translate »