जम्मू कश्मीर: अनंतनाग में चार आतंकी ढेर, बंद हैं इंटरनेट सेवा 

download 45 2

Jammu Kashmir: आज जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी साजिश को नाकामी दी गई हैं। अनंतनाग के श्रीगुफवारा शालगुल वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को ढेर किया है। इस मुठभेड़ में मार गिराए गए आतंकियों की संख्या संख्या को लेकर पुलिस ने कहा है कि अभी तक शव बरामद नहीं हुए हैं। बरामद होने के बाद संख्या के आंकड़ों पर बयान दिया जायेगा।

download 46 1


सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है। जिसमें सेना की 3-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) सीआरपीएफ और एसओजी शामिल है। मुठभेड़ को लेकर कोई अफवाह न फैले इसके मद्देनजर अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया गया है।


पुलसि को यहाँ आतंकियों के छिपे होने की कहबर प्राप्त हुई थी। इसी सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की। जब घेरबंदी हुई तो आतंकियों के सुरक्षाबलों पर गोलियां चलना शुरू कर दी। जबकि पुलिस ने बताया है की पहले आतंकियों से आत्मसमर्पण करने को कहा गया उन्होंने नहीं सुना और गोलीबारी को लगातार चालू रखा। कई घंटे तक चली मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। अभी भी ऑपरेशन जारी है।

ALSO READ -  डोपिंग के कारण रोमानिया ओलंपिक भारोत्तोलन से बाहर-
Translate »