जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के नापाक इरादे ध्वस्त, पुलिस ने जिलेटिन की 25 छड़ें की बरामद 

Estimated read time 1 min read

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पुलिस ने आतंकियों के नापाक इरादों को ध्वस्त कर दिया है , जिसके चलते आज जम्मू के किश्तवाड़ में  जिलेटिन की 25 छड़ें, तीन डेटोनेटर पिन, दो बैग व अन्य सामग्री भी प्राप्त हुई है।  इस सभी समीग्री को पुलिस ने तुरंत अपने कब्जे में लेलिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

सूत्रों की मानें तो पुलिस को जिले के दूल जंगल इलाके में आतंकी ठिकाना होने की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियान चलाया और मिले ठिकाने को ध्वस्त किया। जहां से जिलेटिन की 18 छड़ें(200 ग्राम प्रति छड़), सात छड़ें(390 ग्राम प्रति छड़) बरामद हुईं। साथ ही अन्य सामग्री भी मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

ALSO READ -  Ayodhya - उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सरयू नदी पर ‘रामायण क्रूज सेवा’ जल्द ही शुरू की जाएगी

You May Also Like