जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिलें में बारूदी सुरंग में विस्फोट

Estimated read time 1 min read

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एलओसी के पास बारूदी सुरंग में अचनाक विस्फोट हुआ है । बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया, और उसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाद में सेना की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कुपवाड़ा में एलओसी के पास गश्त करते समय सेना का एक जवान गलती से बारूदी सुरंग पर चढ़ गया और फिर अचानक ही विस्फोट हो गया।

लेकिन विस्फोट में किसी के जानमाल की कोई खबर नहीं है। वहीं जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकी हमले की खबर मिलने के बाद सेना ने विस्फोटक को बरामद कर उसे नष्ट कर दिया। एसएसपी अमृत पाल ने जानकारी दी कि हमले की सूचना मिलते ही हमने तलाशी शुरू कर दी थी और आईईडी बरामद कर लिया था।

ALSO READ -  #श्रीनगर में लेफ्टिनेंट कर्नल ने गोली मारकर की खुदखुशी 

You May Also Like