जम्मू में सात किलो आईईडी बरामद,पुलवामा हमले के दूसरे साल पर नाकाम हुई कोशिश 

navbharat times 2

जैसा की हम सभी जानतें हैं कि आज के दिन हमारे देश के जवानों पुलवामा में आतंकी हमले में अपनी जान गवाई थी। जहाँ देश उनकी शहादत को आज याद कर रहा है वहीँ दूसरी तरफ आज सुबह जम्मू शहर में बस स्टैंड पर सात किलो आईईडी बरामद हुई है। इलाके में जगह-जगह पर सुरक्षाबलों ने नाके लगा दिए हैं। हालांकि बरामद विस्फोटक और उसकी मात्रा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार देर रात यह विस्फोटक बरामद किया गया। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर आतंकी बड़े हमले की फिराक में थे।

download 64 1

आपको बतादें कि जम्मू में आतंकी गतिविधियां तेज होने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गयीं हैं। लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकी मलिक की गिरफ्तारी, सांबा में सुरंग और हथियारों का मिलना ये दर्शाता है कि कश्मीर में खात्मे की कगार पर आतंकी संगठनों ने अब जम्मू संभाग में साजिशों को तेज कर दिया है।

ALSO READ -  सीएम का बड़ा ऐलान, आगामी 15 मई तक बिहार में संपूर्ण लॉकडाउन 
Translate »