दिल्ली: स्मार्टफोन कंपनी Nokia ने अब भारत में अपना लैपटॉप लेकर आ रही है. इसकी जानकारी कंपनी ने एक टीजर के जरिए दी है. नोकिया अपने लैपटॉप यहां ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के जरिए बेचेगी. Flipkart पर Nokia का अपकमिंग लैपटॉप Nokia PureBook X14 लिस्ट किया गया है. इससे पता चला है कि ये लैपटॉप सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा. लेकिन अभी इस लैपटॉप के लॉन्चिंग डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. Flipkart पर Nokia PureBook X14 की फोटो भी शेयर की गई है. साथ ही बताया गया है कि इस लैपटॉप में अल्ट्रा लाइट, पावरफुल और इमर्सिव फीचर्स मिलेंगे. ये कब लॉन्च हो इसको लेकर भले ही कोई जानकारी नहीं मिली हो लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसको लेकर जल्द जानकारी देगी.
पिछले दिनों खबर आई थी कि Nokia PureBook के नौ मॉडल लॉन्च कर सकती है, लेकिन अभी मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ Nokia PureBook14 ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है. नोकिया के लैपटॉप में डॉल्बी विजन एटमॉस का यूज किया जाएगा. साथ ही यह डिवाइस इंटेल कोर आई5 10 जेनरेशन पर बेस्ड होगा.