जल्द ही बाज़ार में सस्ता लैपटॉप लाएगी रिलायंस जियो,जानिए फ़ीचर्स

Estimated read time 1 min read

मुंबई : रिलायंस जियो बाजार में जल्द ही सस्ता लैपटॉप लाने की तैयारी में है, कंपनी की तरफ से इस लैपटॉप के बारें में जानकारी दी गई है। यह लैपटॉप एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगा और इसका नाम JioOS होगा. साथ ही इसमें 4G नेटवर्क सपोर्ट भी मिलेगा। जानकारी के मुताबिक , रिलायंस ने इस लैपटॉप को बनाने के लिए चीन की ब्लूबैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ करार किया है। और कंपनी ने बताया की इस लैपटॉप को पिछले साल सितंबर से बनाया जा रहा है और जून 2021 महीने में इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।


इस लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात करें, तो इसमें 1366×768 पिक्सेल रेजॉल्यूशन का डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट प्रोसेसर, Snapdragon X12 4G मॉडेम, 2GB LPDDR4x और 4GB LPDDR4x रैम, 32GB eMMC और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज, मिनी HDMI कनेक्टर, और क्वालकॉम ऑडियो चिप मिलेगी।

ALSO READ -  कल गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में उछाल

You May Also Like