जामताड़ा के बाद देवघर बना CYBER CRIMINALS का अड्डा, दस साइबर अपराधी गिरफ्तार-

Estimated read time 1 min read

देवघर : झारखंड के देवघर में पुलिस ने शनिवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल दस साइबर अपराधियों को धर दबोचा तथा उनके पास से 25 मोबाइल फोन, सिम कार्ड एवं नकदी समेत तमाम अवैध वस्तुएं बरामद कीं।

जामताड़ा में साइबर थाने की पुलिस की दबिश तेज होने और कई की गिरफ्तारी के बाद अब बाबा बैद्यनाथ के घर देवघर में साइबर अपराधियों ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। देवघर जिले के मार्गोमुंडा, करौं, सारठ, पथरोल, घोड़मारा आदि दर्जन भर क्षेत्र साइबर अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां के ग्रामीण युवाओं को जामताड़ा जिले के करमाटांड़ के कई साइबर अपराधी साइबर ठगी का गुर सिखा रहे हैं। सामान्य तौर पर ये उनके अपने रिश्तेदार ही होते हैं।

झारखंड के देवघर में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) मंगल सिंह जामुदा एवं साइबर पुलिस उपाधीक्षक नेहा बाला ने संयुक्त रूप से आज एक प्रेस वार्ता में बताया कि देवघर जिले के पालाजोरी थाना क्षेत्र के ग्राम-बरमसोली, मोहनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम-पारडोल तथा सारवां थाना क्षेत्र के झिकटी ग्राम में छापामारी कर कुल दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि ये साइबर अपराधी मुख्यत रूप से प्रधानमंत्री किसान योजना के लाभार्थियों को योजना के किश्त की राशि खाते में जमा करने का प्रलोभन देकर ठगी करने का काम करते हैं। उनके पास से 25 मोबाइल, 29 सिम कार्ड, नौ एटीएम कार्ड,सात पासबुक, तीन चेकबुक और 11,000 रूपये नगद बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में से असलम अंसारी (28),आरीफ अंसारी (22) दोनों ग्राम-बरमसोल थाना-पालाजोरी, रकाउल अंसारी (27),मोकिम अंसारी (30) दोनों भाई, सलाउद्दीन अंसारी (25), अब्दुल अंसारी (26),शारूख अंसारी (20),कुद्दुस अंसारी (25), फिरोज अंसारी (27), सभी सातों ग्राम- पारडोल थाना- मोहनपुर, एवं सिकंदर यादव (24) ग्राम- झिकटी, थाना-सारवां के हैं।

ALSO READ -  सात जन्मो का बंधन, चन्द माह में ही गया विखर, सुप्रीम कोर्ट ने तलाक़ पर लगाई मोहर-

पुलिस ने बताया कि सिकंदर यादव सारवां थाना अंतर्गत मनिगढी स्थित ग्रामीण बैंक सीएसपी का संचालक है।

You May Also Like