जेईई मेन परीक्षा में काव्या चोपड़ा बनीं  300 में से 300 अंक प्राप्त करने वाली पहली छात्रा

जेईई मेन परीक्षा में काव्या चोपड़ा बनीं 300 में से 300 अंक प्राप्त करने वाली पहली छात्रा

पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा बुधवार देर रात जेईई मेन मार्च 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया. एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एनटीए द्वारा घोषित जेइइ मेन मार्च के परिणामों में एलन इंस्टीट्यूट की छात्रा काव्या चोपड़ा ने इतिहास रच दिया.
काव्या को 300 में से 300 अंक प्राप्त हुआ है. इसके साथ ही कई अन्य विद्यार्थियों ने 100 पर्सेंटाइल में जगह बनायी है. जेइइ मेन परीक्षा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी छात्रा ने पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किये हों, इस परफेक्ट स्कोर को प्राप्त करने के साथ ही काव्या पहली छात्रा हो गयी है. काव्या ने दिल्ली स्टेट भी टॉप किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन मार्च 2021 का रिजल्ट बुधवार की देर रात जारी कर दिया. इसमें कुमार सत्यदर्शी ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर बिहार का परचम लहराया है. कुमार सत्यदर्शी जेईई मेन मार्च 2021 के नेशनल टॉपर के साथ-साथ बिहार टॉपर भी हैं.

ywAAAAAAQABAAACAUwAOw==

जेईई मेन मार्च 2021 सत्र में 13 स्टूडेंट्स ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया है. इनमें सत्यदर्शी भी शामिल हैं. ओबीसी कोटे में कुमार सत्यदर्शी ही टॉपर हैं. वहीं, एनटीए ने 44 टॉपर्स की लिस्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही ओबीसी कैटेगरी में बिहार के अभिनव कुमार को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है. अभिनव को 99.99453 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल हुआ है.

ALSO READ -  भाईदूज bhaiduj और चित्रगुप्त पूजन, कलम दवात पूजन आज, आइये जाने विस्तार से-
Translate »
Scroll to Top