जेपी नड्डा ने बंगाल में जीत का किया दावा, कहा -ममता का जाना तय

जेपी नड्डा ने बंगाल में जीत का किया दावा, कहा -ममता का जाना तय

गुवाहाटी :देश में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में चुनावी दौर चल रहा है। जिसके चलते बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि” बंगाल में हुए दो चरणों के चुनाव के बाद यह साफ है कि वहां भाजपा अपनी सरकार बना रही है।
नड्डा ने यह भी कह डाला कि नंदीग्राम से ममता बनर्जी की हार तय है, हमें यह सूचना मिली है कि वो दूसरी विधानसभा सीट की तलाश कर रही हैं।

उन्हीं के लोगों ने यह जानकारी दी है। जेपी नड्डा ने आगे कहा कि बंगाल के परिणाम आश्चर्यजनक होने वाले हैं। बंगाल के लोग ममता बनर्जी को हटाने के लिए उत्सुक हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि बंगाल में ममता की हार और हमारी जीत तय है। अपनी रैली में बहुत भीड़ देखता हूं, पूरे असम ने तय कर लिया है इस बार भी राज्य में भाजपा-एनडीए की सरकार बनानी है।

ALSO READ -  कोलकाता में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा,'बंगाल की सत्ता से दीदी की विदाई का वक़्त आ गया है'
Translate »
Scroll to Top