टाटा ने अपनी हैचबैक ‘टियागो’ का आटोमेटिक वर्ज़न किया लांच

टाटा ने अपनी हैचबैक ‘टियागो’ का आटोमेटिक वर्ज़न किया लांच

नईदिल्ली : टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार टियागो का नया XTA वेरिएंट लॉन्च किया है. इस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. Tata Tiago XTA के जरिये कंपनी ने अपने XT ट्रिम में AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन जोड़ा है. इस तरह अब मार्केट में टाटा टियागो के कुल चार मॉडल हो गए हैं, जिनमें AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलेगा. XTA इस ट्रांसमिशन के साथ आने वाला कार का सबसे सस्ता वेरिएंट है.


टाटा टियागो के शुरुआती बेस वेरिएंट XE की एक्स-शोरूम कीमत 4.86 लाख रुपये है, जबकि टॉप XZ+ (डुअल टोन) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये और ऑटोमौटिक की एक्स-शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये है. वहीं, टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले टियागो का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये थी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि नया संस्करण एक्सटीए में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है. कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के प्रमुख विवेक श्रीवत्स ने कहा, टियागो को सभी क्षेत्रों में बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है. भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वाहनों का सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. टियागो की बिक्री से भी यह पता चलता है.

ALSO READ -  भारत में अवैध रूप से रह रहे 04 रोहिंग्या को किया गिरफ्तार -
Translate »
Scroll to Top