अहमदाबाद : अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने एक बार फिर फिरकी के जाल में इंग्लिश बल्लेबाज़ों को फंसा लिया . आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड को टीम इंडिया ने 205 रन पर समेट दिया लेकिन जवाब में भारत ने भी पहला विकेट जल्दी खो दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 24 रन था. रोहित शर्मा आठ और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने शुभमन गिल का विकेट पारी की तीसरी ही गेंद पर गंवा दिया जिन्हें जेम्स एंडरसन ने रन आउट किया. उस समय भारत का खाता भी नहीं खुला था.
इसी मैदान पर तीसरे टेस्ट में 112 और 81 रन पर सिमटने वाली इंग्लैंड की टीम ने सुबह टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बेन स्टोक्स (55) को छोड़कर कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल सका. विकेट से टर्न और उछाल तो मिल रहा था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ज्यादातर विकेट अपनी गलतियों के चलते गंवाये. पिछले टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले स्थानीय सितारे अक्षर ने 68 रन देकर चार विकेट लिये जबकि अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले.