टॉप टेन अपराधियों की श्रेणी में शामिल कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह की 27.54 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

kuntu 6335283 835x547 m

आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आपराधिक श्रेणी में टॉप नंबर पर अपना नाम दर्ज करा चुके अपराधी कुख्यात ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की संपत्ति को आज आजमगढ़ में पुलिस ने कुर्क किया है। आजमगढ़ के हरवंशपुर स्थित कुंटू की यह प्रापर्टी पत्नी वंदना सिंह के नाम से खरीदी गई थी जिसे आज पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया है।

जिसे एसपी की आख्या पर जिलाधिकारी ने कुर्क करने का आदेश जारी किया था। सम्प्पति जप्त करने  पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और कुंटू की इस प्रापर्टी को कुर्क कर लिया।ध्रुव कुमार सिंह कुंटू एक जाना माना कुख्यात अपराधी है। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के बाद यह चर्चा में आया। इसके बाद ही इस पर गैंग्स्टर के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई की शुरूआत की।

ALSO READ -  उत्तर प्रदेश की भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने कृषि अधिनियमों का किया स्वागत-
Translate »