टोयोटा की गाड़ियां खरीदने वालों के लिए झटका , 1 अप्रैल से बढ़ेंगी कीमतें

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली : टोयोटा ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। यानी, 1 अप्रैल 2021 से टोयोटा की गाड़ियां महंगी हो जाएंगी. हालांकि, कारों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी इसको लेकर अभी कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन इतना जरूर तय है कि बढ़ी कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर अलग-अलग होंगी. ऐसे में अगर आप टोयोटा की कारों को मौजूदा कीमतों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपको इनकी खरीदारी 31 मार्च 2021 तक करनी होगी.


टोयोटा का कहना है कि उसने लागत में बढ़ोतरी को कंट्रोल करने की कोशिश की है और केवल एक न्यूनतम हिस्सा ही ग्राहकों को दिया जाएगा. बढ़ती कीमतों के पीछे कंपनी का कहना है कच्चे माल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के कारण वाहनों को बनाने में लागत काफी बढ़ गई है, जिसके कारण यह फैसला लिया जा रहा है.टोयोटा ने एक बयान में कहा, “लागत में आई भारी बढ़ोतरी को कम करने के लिए वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी की जरूरत पड़ी है. हमने बढ़ी कीमतों को कंट्रोल करने की पूरी कोशिश की है और केवल एक छोटा सा हिस्सा ही ग्राहकों को दिया जा रहा है” .

ALSO READ -  इलाहाबाद उच्च न्यायलय में आपराधिक अपीलों की भारी पेंडेंसी : शीर्ष अदालत ने उत्तर प्रदेश सरकार और उच्च न्यायलय को संयुक्त सुझावों पर काम करने का दिया निर्देश-

You May Also Like