ठेले, खोमचे वालों के लिये शुरू की गयी गयी प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना 14.35 लाख आवेदनों को अबतक मंजूरी – ऐसे करें अप्लाई

Estimated read time 1 min read

ठेले, खोमचे वालों कीआर्थिक मदद के लिए लॉन्च की गई ‘पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि’ (PM SVANidhi) योजना के अंतर्गत अब तक 27.33 लाख से ज्यादा आवेदन मिले हैं. आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Housing and Urban Affairs Ministry) ने कहा कि ठेले, खोमचे वालों के लिये 10,000 रुपये तक के कर्ज वाली विशेष माइक्रोक्रेडिट फैसिलिटी स्कीम के तहत 27.33 लाख से अधिक आवेदन मिले.

आधिकारिक बयान के अनुसार ठेले, खोमचे वालों के लिये शुरू की गयी गयी प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना (PM Street Vendor”s AtmaNirbhar Nidhi) के अंतर्गत कुल 27,33,962 आवेदनों में से 14.35 लाख आवेदनों को अबतक मंजूरी दी गयी है. इसमें से 7.89 लाख लोन अबतक वितरित किये गये हैं.

किसे मिलेगा लोन
ठेले, खोमचे वाले, पटरी पर दुकान लगाने वाले कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) के कारण अपना कामकाज छोड़कर घरों को लौट गये थे, वे लौटने पर इस योजना के तहत कर्ज लेने के लिये पात्र हैं. इस योजना के तहत लोन लेने को सुगम बनाया गया है.

10 हजार रुपये तक का मिलता है लोन
PM SVANidhi में शहरी इलाकों के स्ट्रीट वेंडर्स को एक साल की अवधि के लिए 10,000 रुपये तक का कोलेट्रल फ्री लोन मिलता है. यानी लोन के लिए किसी तरह की गारंटी नहीं ली जाएगी. लोन का मासिक किस्तों में भुगतान करना होगा. पीएम स्वनिधि स्कीम में मिलने वाले लोन के नियमित पुनर्भुगतान पर 7 फीसदी सालाना की ब्याज सब्सिडी है. ब्याज सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में तिमाही आधार पर आएगी.

ALSO READ -  कोरोना संक्रमित हुए एक्टर मनोज बाजपेयी 

लोन का समय से पहले भुगतान करने पर सब्सिडी एक ही बार में खाते में आ जाएगी. साथ ही तय तरीके से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वालों के लिए 1,200 रुपये सालाना तक का कैशबैक भी मिलता है. पहले लोन के समय पर और जल्द भुगतान की स्थिति में लाभार्थी अधिक लोन प्राप्त करने का पात्र हो जाता है.

ऐसे करें अप्लाई
पीएम स्वनिधि के तहत लोन के लिए अप्लाई करने के लिए वेंडर का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है. पीएम स्वनिधि योजना (PM Street Vendor”s AtmaNirbhar Nidhi)  का लाभ उठाने के लिए www.pmsvanidhi.mohua.org.in या मोबाइल ऐप की मदद से अप्लाई किया जा सकता है. यह लोन देशभर में फैले 3.8 लाख कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जरिए भी लिया जा सकता है. लोन के लिए अप्लाई करने के लिए अपने क्षेत्र के बैंकिंग कॉरस्पोन्डेंट/ माइक्रो फाइनेंस इंस्टीट्यूशन के एजेंट से भी संपर्क किया जा सकता है.

You May Also Like