डस्टलिक II मार्च के महीने में, होगा संयुक्त अभ्यास-

Estimated read time 1 min read

भारत और उज़्बेकिस्तान ने मार्च 2021 के प्रथम पखवाड़े में डस्टलिक II नाम से भारत में सैन्य सहयोग और अंतर-संचालन को बढ़ाने के लिए संयुक्त सेना अभ्यास को अंतिम रूप दिया।

ज्ञात हो कि भारत और ताशकन्द के सेनाओं द्वारा संयुक्त अभ्यास अभियान डस्टलिक I को 2019 में ताशकंद में आयोजित किया गया था।

डस्टलिक I को भारत से 2700 किलोमीटर दूर उज़्बेकिस्तान की सरजमीन पर भारत और उज़्बेकिस्तान की सेना ने संयुक्त युद्धाभ्यास किया ।

डस्टलिक I में सेना के पराक्रमी तस्वीरों और साहस को देखकर पाकिस्तान के होश उड़े हुए थे।

इस ऑपरेशन डस्टलिक II में 13 कुमाऊं (रेजांगला) बटालियन भाग लेगी और इसके लिए प्रशिक्षण शुरू कर दिया है ऐसी जानकारी प्रो आर्मी से मिली।

ALSO READ -  देश में रह रहे ग़ैर मुसलमान विदेशियों को मिलेगी भारत की नागरिकता : गृह मंत्रालय

You May Also Like