डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री, योगी समेत देशवासियो ने दी श्रद्धांजलि-

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री, योगी समेत देशवासियो ने दी श्रद्धांजलि-

एक राष्ट्र, एक विधान ,एक निशान का सपना संजोने वाले प्रखर राष्ट्रवादी, मानवता के सच्चे उपासक और सिद्धांतवादी राजनीतिज्ञ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बुधवार को कृतज्ञ देशवासी उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा है, “मैं डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का उनकी पुण्यतिथि पर स्मरण कर रहा हूं। उनके उच्च आदर्श, विराट विचार और लोगों की सेवा करने की उनकी प्रतिबद्धता हमें लगातार प्रेरित करती रहेगी। राष्ट्रीय एकता के लिये उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।”

भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष, प्रखर शिक्षाविद डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के 68वें बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री योगी जी ने कहा कि भारत की एकता व अखंडता का जो पाठ उन्होंने पढ़ाया वह आज चरितार्थ होते दिख रहा है।

ALSO READ -  SPL. POCSO COURT मुंबई ने आरोपी वक़ील को किशोरी के यौन उत्पीड़न मामले में दी शर्तो के साथ जमानत-
Translate »
Scroll to Top