तपोवन में आज भी मिले दो और शव, मृतकों की संख्या 53 हुई 

Estimated read time 0 min read

सप्ताह भर पहले उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई प्राकृतिक आपदा के बाद लगातार वहां लापता लोगों की तलाश जारी है जिसमें कइयों को जीवित निकाला गया है और कई शव पाए गए हैं। जिस कड़ी में रैणी गांव में मलबे में एक और एक शव रुद्रप्रयाग में अलकनंदा किनारे से मिला। आज नौवें दिन भी सुरंग से मलबा हटाने का कार्य जारी है।चमोली पुलिस का कहना है कि आज अभी तक सुरंग से तीन शव बरामद किए जा चुके हैं।

अब मृतकों की कुल संख्या 54 हो गई है। वहीं अभी तक जोशीमठ पुलिस थाने में 179 लापता लोगों के नाम रजिस्टर किए गए हैं।एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अब तक सुरंग से आठ शव निकाले जा चुके हैं। जाँच आपॅरेशन लगातार जारी हैं। आदित्य के कहना है कि हम 24 घंटे काम कर रहे हैं। 

ALSO READ -  Income Tax: वित्त मंत्रालय ने किया इंफोसिस के सीईओ को तलब, नए e-filling portal की गड़बड़ियों को अभी तक ठीक नहीं किया गया-

You May Also Like