तपोवन में बचाव कार्य जारी, 2 व्यक्तियो के जीवित होने से हौसला बुलन्द-

तपोवन में बचाव कार्य जारी, 2 व्यक्तियो के जीवित होने से हौसला बुलन्द-

उत्तराखंड: चमोली ज़िले के तपोवन में आज छठे दिन भी बचाव अभियान जारी है।

राज्य सरकार के अनुसार अब तक 36 शव बरामद किए जा चुके हैं और 204 लोग लापता हैं।

चमोली की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि अब तक 36 शव बरामद हुए हैं और 2 व्यक्ति जीवित मिले हैं।

ज्ञात हो कि भारी बोल्डर और मौसम के वजह से बचाव कार्य धीमा है। इस वजह से जीवित बचने वालों की संख्या में कहीं ना कहीं कमी होने का अंदेशा है। इस हालात में बचाव कार्य कर रहे एनडीआरएफ आइटीबीपी के जवानों का हौसला काफी सराहनीय है।

#Uttarakhand

ALSO READ -  चुनाव से पहले सियासत, आज नंदीग्राम में महापंचायत करेंगे राकेश टिकैत
Translate »
Scroll to Top